Uttarakhand प्रदेश के 35 शिवालय सहित कई जगहों में देखा गया पीएम मोदी का केदारनाथ दौरा, दिखा उत्साह
5 Nov. 2021 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्री केदारनाथ धाम दौरे का सीधा प्रसारण प्रदेश के 35 शिवालयों में किया गया। इस कार्यक्रम को जिस तरह से देश भर के 12 ज्योतिर्लिंग और विभिन्न मंदिरों में देखा गया, उसी तरह उत्तराखंड के शिवालयों और मंदिरों सहित कई जगहों पर इस कार्यक्रम को देखा गया।
बागेश्वर जिले के गरुड़ बैजनाथ मंदिर में व बागेश्वर के बागनाथ मंदिर में भी सीधा प्रसारण किया गया। बागनाथ मंदिर में कपकोट विधायक बलवंत सिंह भौर्याल व जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देवी उपस्थित रहे। वहीं बैजनाथ परिसर में पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट व विधायक बागेश्वर चंदन राम दास उपस्थित रहे। इस दौरान वहां मौजूद समस्त जनों ने केदारनाथ से प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम लाईव देखा।
जनपद नैनीताल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदार पुरी में भव्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण नयना देवी परिसर, तिब्बती मार्केट, कैंची धाम व मुक्तेश्वर में किया गया। नैना देवी परिसर में वरिष्ठ काबीना मंत्री शहरी विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर भगत ने जनप्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री के केदारधाम से सजीव प्रसारण को देखा व सुना।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)