उत्तराखंड के चकराता में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर पीएम मोदी ने शोक जताया, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
31 Oct. 2021 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के चकराता में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया
“उत्तराखंड के चकराता में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। सरकार और स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। इस दुर्घटना में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं – प्रधानमंत्री ।
दरअसल चकराता के सुदूरवर्ती इलाके त्यूनी रोड पर सुबह करीब दस बजे एक गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है और कुछ घायल हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चकराता क्षेत्र में आज वाहन दुर्घटना में मृतक आश्रित को 50-50 हजार रूपये व गम्भीर घायल को 25-25 हजार रूपये की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से देने के निर्देश दिए हैं।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)