पीएम मोदी ने लिखा, अगर कोई पूछे उत्तराखंड में जरूर देखने की जगह, तो वो पार्वती कुंड और जागेश्वर का नाम लेंगे
14 Oct. 2023. New Delhi. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि यदि कोई उनसे उत्तराखंड में कोई ऐसी जगह पूछे जो अवश्य देखनी चाहिए तो वह कुमाऊं क्षेत्र में पर्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर का नाम बताएंगे।
पीएम मोदी ने लिखा है “यदि कोई मुझसे पूछे – यदि आपको उत्तराखंड में एक जगह अवश्य देखनी चाहिए तो वह कौन सी जगह होगी, तो मैं कहूंगा कि आपको राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर अवश्य देखने चाहिए। प्राकृतिक सुंदरता और दिव्यता आपको मंत्रमुग्ध कर देगी। बेशक, उत्तराखंड में घूमने लायक कई प्रसिद्ध जगहें हैं और मैंने भी अक्सर राज्य का दौरा किया है। इसमें केदारनाथ और बद्रीनाथ के पवित्र स्थान शामिल हैं, जो सबसे यादगार अनुभव हैं। लेकिन कई वर्षों के बाद पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर में लौटना विशेष रहा! “
दरअसल इसी 12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुमाऊं इलाके के जागेश्वर और पिथौरागढ़ जिला के सीमांत इलाके के दौरे पर गए थे, वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमांत इलाके जोलिंगकोंग में पार्वती कुंड में पूजा अर्चना की थी, इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जागेश्वर मंदिर के दौरे पर भी गए थे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)