Skip to Content

केदारनाथ में साढ़े तीन घंटे रहेंगे पीएम मोदी, धाम को फूलों से सजाया जा रहा, तैयारियां जोरों पर

केदारनाथ में साढ़े तीन घंटे रहेंगे पीएम मोदी, धाम को फूलों से सजाया जा रहा, तैयारियां जोरों पर

Closed
by November 3, 2021 News

केदारनाथ : 3 Nov. 2021 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं, प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। पूरे केदारनाथ धाम को फूलों से सजाया जा रहा है, यात्रा व्यवस्था को लेकर रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मनुज गोयल और पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल केदारनाथ में डेरा डाले हुए हैं। जिला प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री सवेरे 7:30 बजे केदारनाथ धाम पहुंचेंगे और 11:00 बजे केदारनाथ धाम से चले जाएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ धाम में दर्शन करने के बाद श्री आदि शंकराचार्य समाधि का उद्घाटन करेंगे और श्री आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। 2013 की बाढ़ में विनाश के बाद समाधि का पुनर्निर्माण किया गया है। प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा, वह सरस्वती रिटेनिंग वॉल आस्थापथ और घाट, मंदाकिनी रिटेनिंग वॉल आस्थापथ, तीर्थ पुरोहित हाउस और मंदाकिनी नदी पर गरुड़ चट्टी पुल सहित प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। परियोजनाओं को 130 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पूरा किया गया है। प्रधान मंत्री 180 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे, जिनमें संगम घाट का पुनर्विकास, प्राथमिक चिकित्सा और पर्यटक सुविधा केंद्र, प्रशासनिक कार्यालय और अस्पताल, दो गेस्ट हाउस, पुलिस स्टेशन, कमांड एंड कंट्रोल सेंटर शामिल हैं। प्रधानमंत्री सरस्वती आस्थापथ पर चल रहे कार्यों की समीक्षा व निरीक्षण भी करेंगे। 2013 में केदारनाथ में प्राकृतिक आपदा के बाद इसका पुनर्निर्माण 2014 में शुरू किया गया था। केदारनाथ में संपूर्ण पुनर्निर्माण कार्य प्रधान मंत्री के व्यक्तिगत मार्गदर्शन में किया गया है, जिन्होंने परियोजना की प्रगति की लगातार समीक्षा और निगरानी की है और इसके लिए अपना दृष्टिकोण दिया है। इस अवसर पर चार धाम (बद्रीनाथ, द्वारका, पुरी और रामेश्वरम) सहित देशभर के ज्योतिर्लिंगों और ज्योतिषपीठों पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में पारंपरिक सुबह की आरती और उसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार शामिल होगा

प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के लिए सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की जा रही हैं, धाम में 700 के करीब पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है, वहीं बैरिकेडिंग करने का काम पूरा कर लिया गया है।

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media