टनल दुर्घटना को लेकर पीएम मोदी ने सीएम धामी से बात की, दुर्घटना से निपटने हेतु केन्द्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया
12 Nov. 2023. Dehradun. उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में निर्माणाधीन टनल में हुए भूस्खलन के कारण 40 से ज्यादा मजदूरों के फंसे होने को लेकर लेपचा, हिमाचल प्रदेश से लौटते ही प्रधानमंत्री Narendra Modi ने फोन के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज उत्तरकाशी के सिल्क्यारा के पास टनल निर्माण के समय मलबा आने की वजह से टनल में फँसे श्रमिकों की स्थिति, राहत एवं बचाव कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।
सीएम धामी ने बताया कि प्रधानमंत्री को श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने के लिए संचालित बचाव कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं वस्तु स्थिति से अवगत कराया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि पीएम ने इस दुर्घटना से निपटने हेतु हर संभव मदद का आश्वासन दिया। भारत सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों को राहत और बचाव कार्यों में सहयोग करने हेतु निर्देशित कर दिया गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)