न्यायपालिका पर दबाव वाले पत्र को लेकर पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, कहा दूसरों को डराना-धमकाना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति है
28 March. 2024. New Delhi. कई जाने-माने वकीलों द्वारा सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर न्यायपालिका पर व्यवसायिक और राजनीतिक दबाव होने की बात कहने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर कड़ा हमला किया है, प्रधानमंत्री ने इस पत्र को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि “दूसरों को डराना-धमकाना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति है। 5 दशक पहले ही उन्होंने ‘प्रतिबद्ध न्यायपालिका’ का आह्वान किया था, वे बेशर्मी से अपने स्वार्थों के लिए दूसरों से प्रतिबद्धता चाहते हैं लेकिन राष्ट्र के प्रति किसी भी प्रतिबद्धता से बचते हैं। कोई आश्चर्य नहीं कि 140 करोड़ भारतीय उन्हें अस्वीकार कर रहे हैं।”
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)