Uttarakhand : पिथौरागढ़ में भीषण सड़क दुर्घटना, 5 लोगों की मौत, रिटायर्ड ब्रिगेडियर भी शामिल
पिथौरागढ़, 20 Oct. 2021 : यहां आज सुबह जिले के पिथौरागढ़-थल मार्ग में मुवानी के पास हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, मृतकों में सेवानिवृत्त बिग्रेडियर भी शामिल हैं। सभी केदारनाथ से वाहन से घर लौट रहे थे। हादसे में 2 लोग घायल भी हुए है।
दरअसल पिथौरागढ़ के बूंगा गांव निवासी ब्रिगेडियर विनोद चंद अपने गांव के परिजन और नेपाल निवासी पुरोहितों के साथ केदारनाथ गए थे। यहां पूजा अर्चना के बाद वह कार से वापस घर को लौट रहे थे। सुबह पांच बजे थल से करीब 12 किमी दूर मुवानी के पास वाहन अनियंत्रित होकर डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया। मायल गांव के ग्रामीणों ने वाहन के गिरने की आवाज सुनी, वाहन की हैडलाइट भी देखी, लेकिन खराब मौसम के कारण संचार सेवा ध्वस्त होने से ग्रामीण इसकी सूचना नहीं दे सके। रामगंगा नदी के दूसरी तरफ स्थित गांव के ग्रामीण पैदल मुवानी पहुंचे। सुबह उन्होंने स्थानीय लोगों को वाहन दुर्घटना की सूचना दी। युवा दस किमी दूर थल पुलिस थाने गए और पुलिस को दुर्घटना के बारे में बताया। पुलिस, एसडीआरएफ उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। वाहन को कटर से काटा गया। वाहन में चार लोगों की मौत हो चुकी थी, तीन लोग घायल थे। इसमें भी एक ने अस्पताल पहुँचने से पहले दम तोड़ दिया। जबकि 2 घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया। मृतकों में सेवानिवृत्त बिग्रेडियर विनोद चंद (65 )व पुत्र विक्रम चंद, निवासी बुंगा हाल निवासी चिमिस्या नौला पिथौरागढ़, नरेंद्र चंद पुत्र कल्याण चंद निवासी बुंगा पिथौरागढ़, दीपक अवस्थी पुत्र शिव दत्त अवस्थी निवासी पाटन जिला बैतड़ी नेपाल, मनमोहन जोशी पुत्र विशन दत्त जोशी निवासी पाटन सैलड़ नेपाल और रघुवीर चंद पुत्र कुंवर चंद निवासी बुंगा शामिल हैं। वहीं दीवान चंद (68) निवासी बुंगा पोस्ट आठगांव शिलिंग जिला पिथौरागढ़, बल बहादुर बिष्ट पुत्र राम सिंह बिष्ट निवासी पोड़ी पोस्ट पाटन नेपाल घायल हो गए।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)