Uttarakhand बड़ा सड़क हादसा, कार गिरने से दो लोगों की मौत, इलाके में शोक की लहर
उत्तराखंड में शुक्रवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, यहां कार गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। कार 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई, हादसा इतना खतरनाक था कि इसमें कार के परखच्चे उड़ गए। देर शाम राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचे और शवों को घटनास्थल से निकाला, बचाव दलों को घटनास्थल से शवों को निकालने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा ।
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के पुलिस कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले में शाम 5:00 बजे कनालीछीना के पास गोवर्षा जाने वाली सड़क पर हिसालु खोला के पास एक कार सड़क से नीचे गिर गई, जिसमें कार सवार दोनों लोगों की मौत हो गई है। दोनों लोग गोवर्षा के रहने वाले हैं, मृतकों के नाम रघुवर दत्त जोशी और पंकज जोशी ग्राम चौकी है। हादसा इतना खतरनाक था कि इसमें कार के परखच्चे उड़ गए, हादसे की तस्वीरें भी काफी वीभत्स होने के कारण हम आपको नहीं दिखा पा रहे हैं ।फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए पिथौरागढ़ भेज दिया गया है। घटना के बाद पूरे कनालीछीना क्षेत्र में कोहराम मच गया, मृतकों के परिजन सदमे में आ गए, वहीं उनके गांव में शोक का माहौल है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)