पिथौरागढ़ : 3 परिवारों का घर आग ने कर दिया खाक, कड़ाके की ठंड में इन्हें मदद की जरुरत है
पहाड़ों में मकानों का निर्माण काफी कठिन होता है, इस सबके बावजूद भी लोग अपने सपनों के घरों का निर्माण करते हैं। ऐसा ही एक भवन निर्माण 3 परिवारों ने मिलकर किया लेकिन इन परिवारों का सपनों का घर आग ने खाक कर दिया। उनकी आंखों के सामने इनका सब कुछ लुट गया, तीनों परिवारों के सदस्य बच गए हैं और इनके पालतू पशु भी किसी तरह से तब बचा लिए गए।
यह घटना पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट विकासखंड के कमद गांव की है यहां 31 दिसंबर को घर में रसोई गैस का सिलेंडर फटने से बसंती देवी, पूरन सिंह और केसर सिंह का घर जलकर खाक हो गया। 12 कमरों का मकान जलकर खाक हो गया, इसमें 3 परिवार रहते थे। इसके बाद परिवारों ने गांव के ही दूसरे घरों में शरण ले रखी है, अपने पालतू जानवरों को भी गांव के दूसरे घरों में बांध रखा है। स्थानीय लोग इनकी खूब मदद कर रहे हैं। इस घटना के बाद प्रशासन के लोग, स्थानीय विधायक और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे। सभी ने इन परिवारों को मुआवजा देने का आश्वासन दिलाया लेकिन इन लोगों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है।
पीड़ित केसर सिंह का कहना है कि वह सरकार से मांग करते हैं कि उनको जल्द से जल्द मुआवजा दिलवाया जाए, वहीं स्थानीय विधायक मीना गंगोला का कहना है कि जन प्रतिनिधि और स्थानीय प्रशासन पूरा सहयोग कर रहा है। इन लोगों को मुआवजा दिलाने की कार्रवाई चल रही है जो जल्दी से जल्दी पूरी हो जाएगी और इन लोगों को मुआवजा मिल जाएगा। हाड़ कंपा देने वाली ठंड में तीनों परिवार अपने घर से बेघर हैं, स्थानीय लोग इनकी मदद कर रहे हैं लेकिन कहीं ना कहीं जरूरत है इन तक जल्द से जल्द मुआवजा पहुंचाने की ताकि एक बार फिर ये अपने सपनों के घर को दुबारा बना सकें।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)