Skip to Content

पिथौरागढ़ : टीकाराम की आंखों की रोशनी गई, परिवार दो जून की रोटी के लिए तरश रहा, मदद की है जरूरत

पिथौरागढ़ : टीकाराम की आंखों की रोशनी गई, परिवार दो जून की रोटी के लिए तरश रहा, मदद की है जरूरत

Closed
by February 25, 2021 News

पिथौरागढ़ जिले का टीकाराम परिवार का अकेला कमाने वाला था, शुगर की बीमारी के कारण टीकाराम की आंखों की रोशनी चली गई। अत्यधिक शुगर होने के कारण टीकाराम की आंखों का ऑपरेशन भी नहीं किया जा सकता है, टीकाराम परिवार का अकेला कमाने वाला सदस्य है इसलिए परिवार भारी परेशानी में आ गया है। टीकाराम ने लगभग सभी राजनीतिक दलों के लोगों के सामने अपनी समस्या रखी लेकिन अभी तक टीकाराम को कोई मदद नहीं मिल पाई है।

टीकाराम पिथौरागढ़ जिले की सीमांत तहसील धारचूला के बलुवाकोट इलाके के नगतड़ गांव का रहने वाला है। टीकाराम की उम्र मात्र 36 साल है, शुगर की बीमारी के कारण टीका राम की आंखों की रोशनी चली गई है। परिवार में बच्चों की पढ़ाई और परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी अब टीकाराम की पत्नी पर आ गई है। टीकाराम की पत्नी किसी तरह से मजदूरी कर घर चला रही है लेकिन टीकाराम का परिवार काफी परेशानी में है।

टीकाराम की 14 साल की बेटी है और 8 साल का एक बेटा है, दोनों पढ़ाई करते हैं दोनों की पढ़ाई का खर्चा और परिवार के भरण-पोषण के लिए टीकाराम की पत्नी मजदूरी कर रही है लेकिन इससे परिवार का भरण पोषण नहीं हो पा रहा है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश कुमार टीकाराम को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे लेकिन अस्पताल में ज्यादा शुगर होने के कारण टीकाराम की आंखों का ऑपरेशन भी नहीं हो पाया। सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश कुमार ने टीकाराम को जिला पशुधन अधिकारी से मिलवाया ताकि टीकाराम को परिवार के भरण-पोषण के लिए एक गाय उपलब्ध हो सके लेकिन टीकाराम का बीपीएल कार्ड नहीं बने होने के कारण यह भी नहीं हो पाया। फिलहाल स्थानीय पशु चिकित्सक को टिकाराम को मुर्गी के चूजे उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है ताकि टीकाराम अपना कोई स्वरोजगार खड़ा कर सके। टीकाराम की ओर से बताया गया कि उसने लगभग सभी राजनीतिक दलों के स्थानीय कार्यकर्ताओं और प्रतिनिधियों के सामने अपनी समस्या रखी लेकिन उसकी समस्या का कोई हल नहीं निकल पाया।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media