गंगोलीहाट में गुलदार की दहशत के बीच पिथौरागढ़ से क्विक रिस्पॉन्स टीम रवाना, इलाके में है डर का माहौल
27 May. 2023. Pithoragarh. गंगोलीहाट में जाखनी उप्रेती गांव में गुलदार की दहशत को देखते हुए आज पिथौरागढ़ से क्विक रिस्पॉन्स टीम भी गंगोलीहाट के लिए रवाना हो गयी है। डीएफओ जीवन मोहन दगाड़े के आदेश पर टीम आज गुलदार की गतिविधियां जानने के लिए ट्रेप कैमरे लगाएगी, साथ ही रात भर सर्च अभियान कर गुलदारों की वास्तविक संख्या के साथ साथ इलाके में गुलदार को पकड़ने के लिए पिजरे को गुलदार के आवाजाही वाले रास्तों में लगाया जाएगा।
ये टीम स्थानीय लोगों को गुलदार से बचाने व सुरक्षा के बारे में जागरूक करेगी, आपको बता दें कि जाखनी उप्रेती गांव में बीते दिनों गुलदार के दो हमले हुए हैं, जहां पहले हमले में एक बच्ची घायल हो गयी तो वही दूसरे हमले में एक चार साल के बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गयी, जिससे क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है।
जिसे देखते हुए गंगोलीहाट में वन विभाग द्वारा लोगों को सुरक्षित रखने हेतु गश्त के साथ एहतियातन पिजरा भी लगाया गया है, साथ ही आज पिथौरागढ़ से अनुभव वाली टीम को मौके के लिए भेज दिया है। टीम में वन दरोगा बृजेश विशवकर्मा, वन आरक्षी गिरीश जोशी, मनोज पिलखवाल, मनोज ज्याला, गणेश चिराल, प्रकाश जोशी और वाहन चालक धीरज तिवारी हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)