पिथौरागढ़ की पूजा रानी करेंगी कमांडो दस्ते को लीड, साथियों में खुशी की लहर
पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट थाने में तैनात एसआइ पूजा रानी प्रदेश के पहले महिला पुलिस कमांडो दस्ते को लीड कर रही हैं। कमांडो दस्ता बुधवार को उत्तराखंड पुलिस में शामिल हुआ। इसके बाद उत्तराखंड देश का चौथा राज्य बन गया है जहां पुलिस का अपना महिला कमांडो दस्ता है। फिलहाल इस कमांडो दस्ते में 22 महिला कमांडो है जिनको एक कमांडो की सख्त ट्रेनिंग दी गई है।
आपको बता दें कि सीमांत जिले पिथौरागढ़ के डीडीहाट थाने में तैनात एसआइ पूजा रानी नागरिक पुलिस की ओर से कमांडो दस्ते में शामिल हुई एकमात्र उपनिरीक्षक हैं। पिथौरागढ़ जिले से पूजा के अलावा थल थाने में तैनात कांस्टेबल राधा बोनाल को भी कमांडो दस्ते में शामिल किया गया है।
पूजा ने मीडिया को जानकारी दी है कि इस ट्रेनिंग के बाद उनका आत्मविश्वास बढ़ा है और उनको जो भी दायित्व दिया जाएगा उसको कमांडो दस्ता पूरा करेगा। बुधवार को देहरादून पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उन्हें मेडल प्रदान कर सम्मानित भी किया।
पुलिस लाईन देहरादून में प्रशिक्षित 22 महिला कमाण्डो ने सुरक्षा से संबधित अनेक करतब भी दिखाए।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)