नेपाल की ओर से पथराव पर धारचूला में आक्रोश, बाजार और अंतरराष्ट्रीय पुल बंद किया, कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी
05 Dec. 2022. Dharchula. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में नेपाल की ओर से काली नदी के किनारे भारत की ओर सिंचाई विभाग के तटबंध निर्माण में काम कर रहे भारतीय मजदूरों पर रविवार को हुई पत्थरबाजी की घटना के बाद धारचूला में भारी आक्रोश देखा गया, विरोध जताने के लिए धार्चुला व्यापार मंडल की ओर से बाजार बंद रखा गया और काली नदी पर भारत और नेपाल के बीच में स्थित अंतरराष्ट्रीय झूला पुल को भी बंद कर दिया गया।
व्यापार मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र थापा ने कहा कि नेपाल की ओर से अभी तक 7 बार भारत की ओर पत्थरबाजी की गई है, भूपेंद्र थापा के नेतृत्व में व्यापारियों ने धारचूला के एसडीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा, एसडीएम ने इस संबंध में नेपाल के संबंधित जिला प्रशासन से बात करने का आश्वासन दिया। इसके बाद व्यापार मंडल की ओर से बाजार खोल दिए गए और अंतरराष्ट्रीय पुल को भी खोला गया लेकिन कार्यवाही नहीं होने की दशा में व्यापार मंडल ने 8 दिसंबर से आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
दरअसल रविवार दोपहर को नेपाल की ओर से भारत की सीमा में काम कर रहे मजदूरों पर पत्थरबाजी की गई, इस घटना में कुछ मजदूर घायल भी हो गए, इसके बाद नेपाल पुलिस की ओर से और नेपाली प्रदर्शनकारियों ने अंतरराष्ट्रीय झूला पुल को बंद कर दिया गया था, जिसके बाद मौके पर दोनों देशों के बीच आवागमन करने वालों की भारी भीड़ जमा हो गई थी, नेपाल पुलिस ने नेपाल की ओर भीड़ पर लाठीचार्ज भी किया, जिस पर कुछ भारतीय लोग भी घायल हो गए थे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)