पिथौरागढ़ : तेंदुए ने एक और महिला को अपना शिकार बनाया, इलाके में दहशत का माहौल
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के कनालीछीना ब्लॉक के सिरोली गांव में तेंदुए ने एक महिला को मार डाला, काफी खोजबीन करने के बाद महिला का क्षत-विक्षत शरीर घर से कुछ दूरी पर मिला, इलाके में दहशत का माहौल है वहीं इलाके में वन विभाग की टीम भी गश्त कर रही है।
दरअसल रविवार शाम को सिरोली गांव निवासी 70 वर्षीय तुलसी देवी घर के ही पास में लकड़ियां लेने के लिए गई हुई थी, बताया जा रहा है कि तुलसी देवी शाम करीब 5:00 बजे लकड़िया लेने गई हुई थी लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटी। किसी अनहोनी की आशंका में रात 8:00 बजे तुलसी देवी के बेटे ने गांव वालों को इसकी सूचना दी, इसके बाद गांव वालों ने तुलसी देवी की तलाश शुरू की। घर से कुछ ही दूरी पर तुलसी देवी के खून से सने कपड़े प्राप्त हुए, इसके बाद जंगल की ओर खोजबीन करने पर घर से करीब 500 मीटर दूर तुलसी देवी का क्षत-विक्षत शरीर रात 10:00 बजे प्राप्त हो गया।
रविवार देर रात को ही तुलसी देवी के शव को पिथौरागढ़ लाया गया, सोमवार को पिथौरागढ़ में तुलसी देवी के शव का पोस्टमार्टम किया गया, उसके बाद गांव वालों ने तुलसी देवी के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, पिथौरागढ़ जिले में तेंदुआ पिछले 6 महीने में 9 लोगों को अपना शिकार बना चुका है, इसमें 5 महिलाएं शामिल हैं। अधिकतर घटनाएं देवाल्थल, कनालीछीना और पिथौरागढ़ इलाके में हुई हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)