पिथौरागढ़ : दर्दनाक सड़क हादसे में युवक और युवती की मौत, मातम में बदला नये साल का जश्न
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला इलाके में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक युवक और युवती की मौत हो गई है। घटना गुरुवार देर रात की है, बताया जा रहा है कि युवक और युवती धारचूला से थर्टी फर्स्ट की पार्टी मनाने के लिए नारायण आश्रम की ओर निकले हुए थे, देर रात को इनका बोलेरो वाहन गहरी खाई में गिर गया। दुर्घटना का पता आज शुक्रवार सवेरे चला, इस दुर्घटना में युवक और युवती की मौत हो गई है। सीमांत का दूरदराज का इलाका होने के कारण जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ तक यह खबर देर से पहुंची।
मिरर उत्तराखंड को प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार धारचूला निवासी बृजेश थलाल और शशि गुंजियाल 31st की पार्टी मनाने के लिए गुरुवार देर शाम को एक बोलेरो वाहन में सवार होकर धारचूला से नारायण आश्रम की ओर निकले थे। बताया जा रहा है कि रात को पांग्ला थाना क्षेत्र में बोलेरो वाहन गहरी खाई में गिर गया। युवक-युवती की मौके पर ही मौत हो गई। घटना का पता आज 1 जनवरी शुक्रवार को सवेरे चला। स्थानीय लोगों ने जब गहरी खाई में गिरे बोलेरो वाहन को देखा तो उन्होंने स्थानीय प्रशासन को इस बारे में सूचित किया।
इसके बाद राजस्व पुलिस और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, बोलेरो वाहन गहरी खाई में गिरा था और एक पहाड़ी में अटका हुआ था। आगे हम इस दुर्घटना की तस्वीर भी दिखा रहे हैं, दोनों शवों को घटनास्थल से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस दुर्घटना के बाद पूरे धारचूला इलाके में शोक की लहर है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)