पिथौरागढ़ : शादी समारोह में आए दो भाइयों को पीटकर किया अधमरा, सभी आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा
पिथौरागढ़ में एक गांव में शादी समारोह में आए दूसरे गांव के दो भाइयों को कार खड़ी करने को लेकर हुए झगड़े में छह युवकों ने जमकर पीट दिया, दोनों भाइयों को अधमरा होने तक पीटा गया। जिसके बाद घायल दोनों भाइयों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह घटना देवालथल इलाके के रामकोट गांव की है, 4 दिसंबर को यहां एक विवाह समारोह में झूणी गांव से दो भाई भाग लेने के लिए पहुंचे थे। रामकोट गांव के नजदीक सड़क पर कार खड़ी करते वक्त देवलथल इलाके के कुछ युवाओं ने दोनों भाइयों के साथ झगड़ा किया, दोनों भाइयों के नाम सौरभ कुमार और सूरज कुमार हैं। किसी तरह झगड़े से निपट कर दोनों भाई रामकोट गांव में रिश्तेदारी में शादी में शामिल होने के लिए चले गए। कुछ देर बाद दोनों भाइयों को लगा कि कहीं उनकी कार को क्षतिग्रस्त तक नहीं कर दिया जाए इसलिए दोनों भाई अपनी कार को देखने के लिए आए। कार जिस जगह पर खड़ी थी वहां पहुंचने पर फिर देवलथल के लड़कों ने दोनों भाइयों के साथ मारपीट की। इसके बाद दोनों भाइयों ने देवलथल में रहने वाले अपने मौसा को फोन किया, मौसा वहां पर आए और किसी तरह से झगड़े को शांत करवाया। इसके बाद दोनों भाई फिर शादी समारोह में शामिल होने के लिए चले गए।
इसके बाद आधी रात को जब दोनों भाई अपनी कार से अपने मौसा के घर जा रहे थे तब वहां पर फिर कुछ लड़के पहुंचे और दोनों भाइयों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। किसी तरह से सूचना पाकर रिश्तेदारों ने वहां पहुंच कर दोनों भाइयों को बाद में जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में भर्ती करवाया। इस मामले में थल थाने में छह युवकों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई गई थी। अब पुलिस ने दोनों भाइयों के बयान के आधार पर कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के नाम सुनील टम्टा पुत्र अनिल टम्टा निवासी लोहाकोट, चंदन बसेड़ा पुत्र राजेंद्र बसेड़ा निवासी थाल गांव, संदीप विश्वकर्मा पुत्र कृष्ण प्रसाद निवासी देवलथल, संदीप बसेड़ा पुत्र हरीश बसेड़ा निवासी भंडारी गांव, सूरज कुमार पुत्र रमेश राम निवासी थाल गांव व संदीप कुमार पुत्र महेश राम निवासी थाल गांव हैं । सबको न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)