Uttarakhand ग्रामीण और तेंदुए की हुई भिड़ंत, तेंदुए को जान गंवानी पड़ी, पूरी खबर पढ़ें
Pithoragarh : उत्तराखंड में जंगल में मवेशियों को चराने गए एक ग्रामीण की तेंदुए से भिड़ंत हो गई, इस भिड़ंत के बाद तेंदुए को अपनी जान गंवानी पड़ी। ग्रामीण की जैसे ही तेंदुए से भिड़ंत हुई ग्रामीण में तेंदुए पर हमला कर दिया और तेंदुए को मौत के घाट उतार दिया। यह घटना उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के नैनी सैनी गांव की है। गांव का एक ग्रामीण जंगल में अपने मवेशियों को चराने के लिए गया हुआ था तभी तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। ग्रामीण के पास दराती मौजूद थी और ग्रामीण ने तेंदुए पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, ग्रामीण के इस हमले के बाद तेंदुए की जान चली गई। आत्मरक्षा के लिए गुलदार को मार गिराने की सूचना ग्रामीण ने स्वयं ही वन विभाग को दी।
दरअसल नैनीसैनी निवासी नरेश सौन मंगलवार दोपहर मवेशी चुगाने घर के नजदीक जंगल में गए हुए थे। झाड़ियों में घात लगाये बैठे गुलदार ने नरेश पर अचानक हमला कर दिया। हमला होते देख नरेश ने गुलदार का डटकर मुकाबला किया। नरेश ने दराती से गुलदार के सिर पर तब तक ताबड़तोड़ प्रहार किए जब तक गुलदार निढाल होकर गिर नहीं गया। इसके बाद नरेश ने जाकर इस बात की जानकारी वन विभाग को दी और बताया कि उसने आत्मरक्षा में तेंदुए को मौत के घाट उतार दिया है। बाद में वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुए के शव को अपने कब्जे में ले लिया, तेंदुए के सिर में दरांती के वार के निशान थे, अधिकारियों ने बताया कि यह 2 साल की मादा तेंदुआ थी।
नरेश ने बहादुरी दिखाते हुए डटकर गुलदार का सामना किया और दराती से उस पर हमला कर अपनी जान बचाई। आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि नरेश ने आत्मरक्षा के लिए गुलदार पर हमला किया और गुलदार की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद गुलदार के शव को नष्ट कर दिया गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)