पिथौरागढ़ : मां के हाथ से 2 साल की बच्ची को छीन कर ले गया तेंदुआ, उसके बाद बच्ची का कोई पता नहीं चला
पिथौरागढ़ ज़िले के गंगोलीहाट क्षेत्र में उस वक्त दहशत फैल गई जब एक ढ़ाई साल की बच्ची को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया। घटना गंगोलीहाट के जरमार गांव के छाता तोक की है।
बताया जाता है बच्ची अपनी मां के साथ पानी लेने गई थी कि तभी गुलदार ने बच्ची पर झपट्टा मारा और उसे उठा के ले गया। मां ने बच्ची को छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन गुलदार ने बच्ची को नहीं छोड़ा।
मां की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और फिर वनविभाग को घटना की सूचना दी गई। वनविभाग की टीम बच्ची को ढूंढने का प्रयास कर रही है लेकिन अभी तक उसकी कोई जानकारी नहीं मिली है। बच्ची नेपाली मूल की है और अपने परिवार के साथ घटनास्थल के पास ही झोपड़ी में रहा करती थी। दरअसल विकास बहादुर थापा जोकि नेपाल का मूल निवासी है यहां मजदूरी करता था और अपनी पत्नी सरिता के साथ झोपड़ी में रहता था। बताया जा रहा है कि रविवार देर शाम को सरिता आपने 2 महीने की बच्ची को लेकर पानी लेने गई थी। बच्ची ने सरिता का हाथ पकड़ा हुआ था, लेकिन गुलदार सरिता के हाथ से ही बच्ची को छीन कर ले गया। रविवार रात हो जाने के कारण बच्ची की तलाश नहीं हो सकी, सोमवार को बच्ची की काफी तलाशी की गई लेकिन बच्ची बरामद नहीं हुई।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)