पिथौरागढ़ : फिर तेंदुए ने महिला को बनाया शिकार, तीन दिन के अंदर दूसरी घटना
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में 3 दिन के अंदर तेंदुए ने दो महिलाओं को अपना शिकार बना लिया है। दूसरी घटना शनिवार देर शाम को घटी, इस घटना में अपने घर से बाहर खेत में गई महिला को देर शाम को तेंदुआ उठाकर ले गया। लोगों ने तेंदुए को महिला को उठाकर ले जाते हुए देखा और तेंदुए का पीछा किया। लोगों का हल्ला सुनकर घर से कुछ दूरी पर तेंदुआ महिला को छोड़कर चला गया, लेकिन तेंदुए ने महिला को इस कदर घायल कर दिया गया था कि तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
यह घटना तहसील देवलथल और विकासखंड कनालीछीना के अंतर्गत आने वाले रिणबिछुल के पुखरोड़ा गांव की है। यह गांव जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर स्थित है। पुखरोड़ा गांव में लीला देवी पत्नी दिलीप राम, उम्र 45 वर्ष शनिवार देर शाम को अपने घर के नजदीक खर्क यानीकि खेतों में गई हुई थी। तभी घात लगाकर बैठे तेंदुए ने लीला देवी पर हमला कर दिया, तेंदुआ लीला देवी को अपने साथ ले जा रहा था। गांव वालों ने देख लिया, इसके बाद गांव वालों ने तेंदुए का पीछा किया और हल्ला शुरू कर दिया। लोगों का हल्ला सुनकर तेंदुआ लीला देवी को घर से कुछ दूरी पर छोड़कर चला गया, लेकिन तब तक लीला देवी को तेंदुआ इतना घायल कर चुका था कि उसकी मौत हो चुकी थी।
इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं 3 दिन पहले इसी इलाके के रसैपाटा, मोड़ी गांव में तेंदुए ने ने एक महिला को अपना शिकार बना लिया था। वन विभाग की टीम ने इस इलाके में तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया हुआ है इसी कारण वन विभाग की टीम आस पास में ही मौजूद थी और वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। इसके बाद वन विभाग की टीम ने परिवार को मुआवजा देने की कार्रवाई शुरू कर दी है। वन विभाग की टीम इस इलाके में पिंजरे की संख्या और बढ़ाने की कोशिश कर रही है ताकि नरभक्षी गुलदार को पकड़ा जा सके।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)