उत्तराखंड : चीन से लगे इलाके में खांसी और निमोनिया से मजदूर की मौत, उठी कोरोना जांच कराने की मांग
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के चीन से सटे इलाके में झारखंड निवासी एक मजदूर की मौत खांसी और निमोनिया से हो गई है। कुछ समय पहले ही सीमा सड़क संगठन ने सड़क निर्माण के लिए यहां मजदूरों को भेजा था, स्थानीय लोग इससे काफी डरे हुए हैं। लोगों को चिंता है कि कहीं ये मौत कोरोनावायरस के कारण तो नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मजदूर के साथियों की कोरोना जांंच की जाए और पता लगाया जाए कि झारखंड निवासी इस मजदूर की मौत कहीं कोरोनावायरस के कारण तो नहीं हुई। सीमा सड़क संगठन का कहना है कि उसने मजदूरों को भेजने से पहले इनकी स्वास्थ्य जांच की थी और इनको काम में भेजने से पहले कोरंटाइन में भी रखा था, धारचूला एसडीएम ने शव को मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के लिए पिथौरागढ़ भेज दिया।
पिथौरागढ़ जिले के दूरदराज के तिब्बत से सटे इलाके व्यास घाटी में गूंजी और बूंदी में पुल और हेलीपैड निर्माण कार्य में सीमा सड़क संगठन ने मजदूरों को लगा रखा है। इन्हीं मजदूरों में से एक झारखंड निवासी 26 वर्षीय मुन्ना राउत कुछ दिनों से बीमार था, उसे खांसी और निमोनिया के लक्षण हो गए थे। रविवार को उसके साथ के मजदूर जब उसे धारचूला अस्पताल ला रहे थे तो नजंग के पास उसकी मौत हो गई। मुन्ना के लक्षणों के कारण व्यास घाटी के लोग काफी चिंतित हैं, लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि यहां निर्माण कार्य में लगे सभी मजदूरों की कोरोना संक्रमण के लिए जांच की जाए। मीडिया में आ रही खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए धारचूला क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य जीवन ठाकुर ने कहा की जिला अधिकारी को तुरंत पूरे प्रकरण की जांच करवानी चाहिए। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)