Uttarakhand चीन सीमा पर एक महत्वपूर्ण पुल टूटा, BRO ने सिर्फ 9 दिन में खड़ा किया नया पुल
उत्तराखंड में 26 जुलाई को हुई भारी बारिश में पिथौरागढ़ जिले में चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क का एक महत्वपूर्ण पुल टूट गया था, जिसके बाद न सिर्फ चीन सीमा को जाने के लिए बल्कि इस इलाके में सड़क कनेक्टिविटी पूरी तरह से खत्म हो गई थी। आपको यह जानकर गर्व होगा कि सीमा सड़क संगठन यानी कि बीआरओ ने टूटे हुए पुल की जगह सिर्फ 9 दिन में नया पुल तैयार कर दिया। बीआरओ के अधिकारियों ने बताया कि सिर्फ 9 दिनों में यहां पर वेली ब्रिज बनाकर तैयार कर दिया गया है। इलाके में सड़क कनेक्टिविटी भी सही कर दी गई है। इस पुल के बन जाने से चीन सीमा तक जाने वाले सैन्य बलों को भी आसानी होगी।
दरअसल भारी बारिश के कारण जौलजीबी को मुनस्यारी से जोड़ने वाली सड़क का एक महत्वपूर्ण पुल टूट गया था, पुल के टूट जाने से जौलजीबी और मुंसियारी के बीच में कई गांव का सड़क संपर्क खत्म हो गया था, इसके साथ ही मुंसियारी के रास्ते चीन सीमा तक जाने वाले सैन्य बलों के लिए भी परेशानी हो रही थी। पुल के टूटने के बाद सीमा सड़क संगठन ने यहां पर मात्र 9 दिनों में 180 फीट लंबा वेली ब्रिज तैयार कर दिया। इस ब्रिज के तैयार हो जाने के बाद इलाके के कई गांव को राहत मिली है, तो वहीं जौलजीबी और मुंसियारी के बीच में सड़क संपर्क भी बहाल हो गया है। रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि चीन सीमा पर बारिश के कारण सड़कों में आ रही बाधा को बीआरओ तत्काल प्रभाव से दूर कर रहा है, अधिकारी ने बताया कि पिथौरागढ़ जिले के धारचूला और मुंसियारी में कई संवेदनशील सड़कों पर बीआरओ ने उच्च कोटि के वेली ब्रिज तैयार किए हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)