Uttarakhand बारिश से भारी भूस्खलन में महिला जिंदा दफन, इलाके में बारिश से दहशत का माहौल
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला के एकला तोक के जुम्मा गांव में भारी भूस्खलन होने के कारण एक महिला जिंदा दफन हो गई है। महिला को खोजने की पूरी कोशिश की जा रही है, मौके पर राहत और बचाव दल भी पहुंच गए हैं और मलबे की खुदाई कर महिला को खोजने की कोशिश की जा रही है। दरअसल उच्च पहाड़ी इलाकों में रह-रहकर हो रही बारिश आम जनजीवन के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है, इससे यहां न सिर्फ नदियां उफान पर हैं बल्कि जगह जगह पर भूस्खलन भी हो रहे हैं। भूस्खलन का असर कई संपर्क मार्गों पर भी पड़ रहा है।
दरअसल गांव की 32 वर्षीय महिला भागु देवी सोमवार सवेरे गाय को दुहने के लिए गौशाला जा रही थी तभी रह-रहकर हो रही बारिश के कारण पहाड़ी से ही जोरदार भूस्खलन हो गया, भागु देवी भूस्खलन की चपेट में आ गई और मलबे के नीचे दब गई । इसके बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया, एसडीआरएफ, सेना और SSB को घटना की जानकारी दी गई, काफी पैदल मार्ग तय कर एसडीआरएफ, सेना और SSB टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है, मलबे को हटाकर भागु देवी की तलाश की जा रही है। सोमवार शाम को राहत कार्य रोकने के बाद मंगलवार सवेरे से फिर से तलाशी की जा रही है।
दरअसल पिथौरागढ़ जिले के उच्च पहाड़ी इलाकों खासकर धारचूला, मुंसियारी और बंगापानी इलाके में रह-रहकर बारिश हो रही है। बारिश के कारण हो रहे भूस्खलन और नदियों में उफान के कारण यहां अब तक करीब 22 लोगों की जान जा चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक-दो दिन राज्य में उच्च पहाड़ी इलाकों में बारिश जारी रहेगी, मौसम विभाग ने अगले 2 दिन के लिए राज्य में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)