Uttarakhand : हरीश कन्हैया एक रात में बने करोड़पति, छोटी सी चाय की दुकान चलाते हैं, पढ़ें पूरी खबर
15 April. 2022. Pithoragarh. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद में बेरीनाग के पास राईआगर नाम के स्थान पर हरीश कन्हैया नाम के चाय की छोटी सी दुकान चलाने वाले व्यक्ति एक रात में करोड़पति बन गए हैं। हरीश ने लगातार अनुभव एवं किस्मत के संयोग से इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में मोबाइल गेम ड्रीम-11 के माध्यम से एक करोड़ रुपए जीत गए हैं।
रातों-रात करोड़पति बने हरीश ने बताया कि वह काफी समय से रोज ड्रीम-11 में टीम बनाकर अपनी किस्मत आजमाते थे। बुधवार को भी उन्होंने पंजाब किंग्स इलेवन और मुंबई इंडियंस के मैच में 49 रुपए लगाकर अपनी ड्रीम इलेवन टीम बनाई थी। और यह रात उनके लिए छप्पर फाड़ कर धनवर्षा करने वाली रात साबित हुई। उनकी चुनी हुई टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और उन्होंने 1 करोड़ रुपए जीत लिए।
जैसे ही हरीश को इस बात की जानकारी मिली कि वह एक करोड़ रुपये जीत चुके हैं तो उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा। बताया गया है कि अब टैक्स काटने के बाद उनके खाते में 70 लाख रुपए की धनराशि आएगी। अलबत्ता, हरीश का कहना है कि वह आगे भी चाय की दुकान चलाते रहेंगे। हरीश की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है, और क्षेत्र में उसकी प्रसिद्धि बढ़ गई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)