Uttarakhand यहां 48 घंटे के लिए कम्पलीट लॉकडाउन, व्यापार संघ की मांग पर प्रशासन का फैसला
उत्तराखण्ड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट विकासखंड में कोरोनावायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है। गंगोलीहाट मुख्यालय में 23 दिसंबर से 4 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाना पड़ा था। अब पिथौरागढ़ जिले के गणाई गंगोली में भी हालात पर काबू पाने के लिए बुधवार यानी आज सुबह 7:00 बजे से 48 घंटे तक कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा। यहां तहसील के 2 राजस्व उपनिरीक्षकों के संक्रमित मिलने पर गंगोलीहाट तहसील को 2 दिनों के लिए सील रखना पड़ा है। साथ ही विकासखंड में भी कोरोनावायरस तेजी से पांव पसार रहा है।
लिहाजा व्यापार संघ की मांग के बाद प्रशासन ने 48 घंटे का लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है जो कि आज सुबह 7:00 बजे से प्रभावी रहेगा। वहीं उत्तराखण्ड में ब्रिटेन में फैले नए कोरोना वायरस की भी सुगबुगाहट है। अबतक ब्रिटेन से उत्तराखण्ड लौटे 23 लोग में से 7 को कोरोना संक्रमण हो चुका है। अभी तक 23 मे से 15 की ही कोरोना जांच हो पाई है। जबकि बाकी 8 में से 6 लोगों का पता नहीं चल पाया था।
जिनके सेंपल पुणे भेजे गए हैं, जांच रिपोर्ट का इंतजार है। इनमें देहरादून के 5, हल्द्वानी 1 व उधमसिंह नगर से 1 कोरोना संक्रमण केस शामिल हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)