Video धारचूला में भीषण अग्निकांड, कई दुकानें जलकर खाक
22 Nov. 2022. Dharchula/Pithoragarh. पिथौरागढ़ जिले के सीमांत इलाके धारचूला शहर में सोमवार रात भीषण आग लग गई, आग स्टेशन की एक दुकान में लगी, उसके बाद यह आसपास की कई दुकानों में फैल गई, इस आग में 15 दुकानें जलकर खाक हो गई।
धारचूला से जिला पंचायत सदस्य जीवन ठाकुर ने बताया कि इस आग में लगभग 15 दुकानें जलकर खाक हो गई हैं, आग के कारण व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है। जीवन ठाकुर ने बताया कि आग लगते ही स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी आग लगने की सूचना दी गई।
यह घटना सोमवार रात 2:00 बजे की है, बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण धारचूला स्टेशन की एक दुकान पर आग लग गई, उसके बाद आग आसपास की दुकानों में फैल गई और 15 दुकानों को आग ने अपनी पकड़ में ले लिया। सभी दुकानें जलकर खाक हो गई हैं, फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)