Uttarakhand दुखद, मकान गिरने से दो छोटे बच्चे और पिता की मौत, मां बुरी तरह घायल
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में सवेरे-सवेरे एक दर्दनाक हादसा हो गया, शुक्रवार तड़के यहां विण विकासखंड के चैंसर गांव में एक मकान भरभरा कर गिर गया, जिसमें पिता सहित दो छोटे बच्चों की मौत हो गई, जबकि मां बुरी तरह से घायल हो गई, जिसको जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है, घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे, मकान गिरने से खतरे में आए अन्य दो मकानों में रह रहे लोगों को भी दूसरी जगह शिफ्ट करवा दिया गया है।
यहां विण विकासखंड के चैंसर गांव में खुशाल नाथ का मकान सवेरे सवेरे भरभरा कर गिर गया, मकान गिरने से खुशाल नाथ, उसका 7 साल का बेटा और 5 साल की बेटी तीनों मलबे के नीचे दब गए, पत्नी भी इस दौरान मलबे के नीचे दब गई, पिता और दो बच्चों की मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई जबकि पत्नी को घायल अवस्था में मलबे से निकाला गया। पत्नी बुरी तरह से घायल हो गई है उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मकान पुराना था और माना जा रहा है कि इलाके में कई दिनों से रह-रहकर हो रही बारिश के कारण मकान कमजोर पड़ चुका था। घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे, मकान गिरने से अन्य दो मकान जो खुशाल नाथ के मकान से लगे हुए थे, खतरे की जद में आ गए हैं। इसको देखते हुए इन में रह रहे परिवारों को जिला प्रशासन ने दूसरी जगह शिफ्ट करवा दिया है, इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है। सवेरे-सवेरे दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत के कारण यहां माहौल गमगीन बना हुआ है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)