Pithoragarh लक्ष्मण सिंह महर परिसर के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रमों का रंगारंग समापन, छात्र-छात्राओं में दिखा उत्साह
3 September. 2024. Pithoragarh. आज 3 सितंबर 24 को लक्ष्मण सिंह महर परिसर के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रमों का रंगारंग समापन हो गया। जिसमें विशेष तौर पर कुमाउँनी लोक संगीत पर आधारित प्रस्तुतियों ने उपस्थित अतिथियों को मंत्रमुग्ध किया।
मंगलवार को वार्षिक दिवस समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि रूप में दर्जा राज्य मंत्री गणेश सिंह भंडारी, भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी, विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत, डीसीबी चैयरमैन मनोज सामंत, परिसर निदेशक डॉ हेम चंद्र पाण्डेय, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ धर्मेंद्र कुमार उपाध्याय और कुलानुशासक डॉ कमलेश भाकुनी ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
मुख्य अतिथि दर्जा राज्य मंत्री गणेश भंडारी ने कहा कि युवाओं में धैर्य होना बहुत ही जरूरी है। कहा कि सभी विद्यार्थी तन्मयता के साथ कार्य करते हुए इस परिसर के उन्नयन के साथ ही गौरवशाली इतिहास को बनाये रखें। निवर्तमान पालिकाध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वो छात्र जीवन से ही लक्ष्मण सिंह महर परिसर से जुड़े। यहीं से छात्र संघ महासचिव और अध्यक्ष का चुनाव लड़ा और जीत हासिल कीं। उन्होंने कहा कि परिसर का अतीत में गौरवशाली इतिहास रहा है। उन्होंने पिथौरागढ़ परिसर को सीमांत विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का आवाह्न भी किया।
एलएसएम परिसर के निदेशक डॉ हेम चंद्र पांडेय ने इस दौरान परिसर निदेशक डॉ हेम चंद्र पांडेय ने मुख्य अतिथि के साथ समस्त संकायाध्यक्षों, छात्रसंघ के पदाधिकारियों का स्वागत स्वागत किया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए परिसर निदेशक डॉ हेम चंद पांडेय ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों में बहुत प्रतिभा है। वे सभी अपने कार्यों से इस परिसर के मान सम्मान को बनाये रखें। उन्होंने छात्रसंघ प्रतिनिधियों को सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी। अंत में विभिन्न विषयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावियों, विश्वविद्यालय की खेल प्रतिभाओं और उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों, विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और मोमेंट से सम्मानित किया गया। समारोह में छात्र संघ अध्यक्ष कविंद्र पंत, मोहित पांडेय, भूपेंद्र चलाल, दिशा भट्ट ने सहित विभिन्न संकायों के प्रतिनिधियों ने संबोधित किया। अतिथियों द्वारा उन्हें स्मृति चित्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रिया जोशी और डॉ तनुजा पोखरिया ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर डीसीबी चैयरमैन मनोज सामन्त, दीपक कापड़ी, रोहित ओझा, दीपक लोहिया, कवींद्र साह, हरीश रावत, बसंत जोशी, शुभम चंद्र, महेश पाठक, रोहित पांडेय, सीएम पांडेय समेत भाजयुमो पदाधिकारी के साथ परिसर के डॉ निमिता कन्याल, डॉ दीपा जोशी, डॉ नीलाक्षी जोशी, डॉ पुष्पा पंत जोशी, डॉ इंदु जोशी, डॉ जगदीश बिष्ट, डॉ चंचल पंत, डॉ आरती शर्मा, दिनेश जोशी दिनेश पंत, दीपक शर्मा, डॉ गरिमा पुनेठा, डॉ रुचिता भट्ट, डॉ मनोज जोशी, डॉ योगेश चंद्र जोशी आदि मौजूद रहे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)