धारचूला में नेपाल की ओर से पत्थरबाजी पर आया मुख्यमंत्री धामी का बयान, कहा कुछ लोग रोटी-बेटी के रिश्ते को उकसा रहे हैं
20 Dec. 2022. Dehradun. धारचूला में काली नदी के बाढ़ से बचाव के लिए भारत की ओर तटबंध का निर्माण कर रहे मजदूरों पर नेपाल की ओर से हो रही लगातार पत्थरबाजी पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान आया है मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग रोटी-बेटी के रिश्ते को उकसा रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वहां पर हो रही घटना को लेकर वहां का प्रशासन नेपाल के प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में है, वहां पर जो भी निर्माण कार्य हो रहे हैं उसमें दोनों राष्ट्रों के बीच में रोटी बेटी के संबंध हैं और सदियों पुराने संबंध हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग रोटी-बेटी के रिश्ते को उकसा रहे हैं।
दरअसल नेपाल भारत सीमा पर काली नदी के इस पार धारचूला में तटबंध का निर्माण किया जा रहा है, इस स्थान पर काम कर रहे मजदूरों पर नेपाल की ओर से लगातार पत्थरबाजी की जा रही है। रविवार को भी नेपाल की ओर से माओवादी विप्लव गुट ने नेपाल सीमा पर आकर हंगामा किया और इस गुट के सदस्यों ने भारत की ओर काम कर रहे मजदूरों पर पत्थरबाजी की है।
पिथौरागढ़ जिला प्रशासन की नेपाल के संबंधित जिला प्रशासन के साथ इस मामले को लेकर दो दौर की बातचीत हो चुकी है, नेपाल की ओर से लगातार इस मामले में पूरा सहयोग करने की बात कही गई है। पूर्व में नेपाल की ओर प्रदर्शनकारियों ने आकर धारचूला झूला पुल भी बंद कर दिया था तब नेपाल पुलिस को वहां पर लाठीचार्ज करना पड़ा था, इस लाठीचार्ज में नेपाल गया एक भारतीय नागरिक भी घायल हो गया था।
दरअसल काली नदी में बरसात के दिनों में बाढ़ आने के कारण नेपाल और भारत में भारी भूमि कटाव हो रहा था, इसको देखते हुए नेपाल अपने इलाके में पहले ही मजबूत तटबंध बना चुका है और भारत की ओर में करोड़ों की लागत से मजबूत तटबंध बनाने का काम जारी है, जिसमें लगातार नेपाल की ओर से माओवादी विप्लव गुट के कार्यकर्ता पत्थरबाजी करते रहे हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)