पिथौरागढ़ : धारचूला में एयरफोर्स का बचाव अभियान, 140 लोग दुर्गम इलाकों में फंसे हैं यहां
पिथौरागढ़, 21 Oct. 2021 : धारचूला में मौसम खुलने के बाद 140 पर्यटकों के आदि कैलाश , पार्वती सरोवर ,ओम पर्वत और पंचाचुली में फंसे होने की सूचना मिली थी । इसके बाद जिला प्रशासन ने वायूसेना से मदद मांगी थी और दो हैलीकॉप्टर की मदद से अभी तक तीस लोगों को निकाल लिया गया है।
जिलाअधिकारी ने उपजिलाधिकारी धारचूला को दिशा-निर्देश जारी किए की सभी को सुरक्षित स्थानों पर लाया जाय। उपजिलाधिकारी धारचूला अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि लगातार नेटवर्क बाधित होने से सूचना नहीं मिल पा रही थी, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन जारी नहीं हो पाया था। बता दें कि दारमा ओर व्यास वैली में घूमने गये पर्यटकों के फंसने की खबर आ रही थी। आज सुबह से उनको निकालने का कार्य शुरू हो गया है, यहां लगभग 140 लोग बर्फ में फंस गये थे और सभी सुरक्षित है ।
आज दो हेलिकॉप्टर से तीस लोगों को पिथौरागढ़ और एक गर्भवती महिला (स्थानीय) को भी निकाला गया है और जिला अस्पताल भेजा गया है । अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)