
पिथौरागढ़ : दादी और पोती नदी में बहे, मुंडन संस्कार में भाग लेने गये थे
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में एक दुखद घटना घटी है, यहां एक पोती जब पानी पीने के लिए नदी के किनारे गई तो उसका पैर फिसल गया, पोती जब बहने लगी तो यह देखकर दादी ने भी नदी में छलांग लगा दी, नदी का बहाव तेज होने के कारण दोनों नदी में बह गए। इसके बाद पुलिस और बचाव दलों ने दोनों की खोज की, काफी समय के बाद नदी से पोती का शव बरामद कर लिया गया है जबकि दादी की तलाश अभी जारी है।
घटना पिथौरागढ़ जिले में झूलाघाट के नजदीक सिमू गांव के लाटेश्वर मंदिर की है, बताया जा रहा है कि मंदिर में गांव के किसी व्यक्ति का जनेऊ संस्कार चल रहा था, जनेऊ संस्कार में शामिल होने के लिए गांव के कई लोग आए हुए थे। इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए सीमू गांव की 52 साल की तारा देवी पत्नी खड़क सिंह रावत अपनी पोती 8 साल की लतिका पुत्री सुरेश सिंह रावत के साथ आई हुई थी। मंदिर काली नदी के किनारे है, घटना रविवार की है और दोपहर के वक्त जब लतिका को प्यास लगी तो वह नदी के किनारे पानी पीने के लिए गई, बताया जा रहा है कि इसी वक्त लतिका का पैर फिसल गया और वह नदी में बहने लग गई। यह देखकर दादी तारा देवी भी नदी में कूद गई, नदी का बहाव तेज होने के कारण दोनों बहाव में बह गए, इसके बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया।
इसके बाद झुलाघाट पुलिस को सूचित किया गया, झुलाघाट पुलिस, एसडीआरएफ और नजदीक में मौजूद एसएसबी की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची। रविवार शाम के बाद लगातार दोनों की नदी में खोज की गई, सोमवार को नदी से पोती का शव बरामद कर लिया गया है लेकिन खबर लिखे जाने तक दादी को बरामद नहीं किया जा सका है, इस घटना से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)