Skip to Content

उत्तराखंड पुलिस भर्ती : फिजिकल परीक्षा संपन्न, पहाड़ी जनपदों का प्रदर्शन अच्छा, पढ़िए जिलावार रिजल्ट

उत्तराखंड पुलिस भर्ती : फिजिकल परीक्षा संपन्न, पहाड़ी जनपदों का प्रदर्शन अच्छा, पढ़िए जिलावार रिजल्ट

Closed
by July 7, 2022 News

7 July. 2022. Dehradun. उत्तराखंड पुलिस में आरक्षी संवर्ग (पुलिस/पीएसी/फायर) के रिक्त 1521 पदों पर भर्ती हेतु प्रथम चरण में शारीरिक नाप जोख एवं दक्षता परीक्षा संपन्न।

उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि कुल 2,58,448 अभ्यार्थीयो को परीक्षा हेतु बुलाया गया था। इसमें से 1,80,005 अभ्यार्थीयों ने शारारिक दक्षता परीक्षा में प्रतिभाग किया। जिसमें से 1,30,445 अभ्यार्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफलता हासिल कर अगले चरण हेतु चयनित हुए हैं।

शारीरिक दक्षता परीक्षा में पर्वतीय जनपदो में बागेश्वर- 87.95 %, चम्पावत-80.36 %, पिथौरागढ-81.61 %, पौडी गढवाल- 79.62 %, चमोली-76.76 %, अल्मोडा-74.48 %, उत्तरकाशी-73.68 %, टिहरी गढवाल-71.53%, रूद्रप्रयाग- 69.82% अभ्यार्थी सफल रहे। जबकि मैदानी जनपदो में देहरादून-77.56 %, उधमसिंहनगर- 69.60%, हरिद्वार-64.33%, नैनीताल- 58.34% अभ्यार्थी अगले चरण हेतु चयनित हुए। राज्य में आयोजित आरक्षी पद हेतु शारारिक दक्षता परीक्षा में औसतन 72.47 फीसदी अभ्यर्थी सफल रहे।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media