उत्तराखंड : जमात से लौटा बीमार व्यक्ति बेच रहा था फल, मचा हड़कंप, भर्ती किया आइसोलेशन वार्ड में
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए किए जा रहे तमाम प्रयासों के बीच दिल्ली के निजामुद्दीन के तबलीगी जमात से लौटे लोगों ने सरकार व स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। इस बीच राज्य में एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपको भी परेशान करेगा, दरअसल राज्य में एक व्यक्ति फल बेचता हुआ पाया गया, व्यक्ति बीमार था और उससे भी बड़ी बात यह है कि यह व्यक्ति दिल्ली के निजामुद्दीन के तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौटा था। फिलहाल व्यक्ति को अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है और व्यक्ति के सेंपल Coronavirus या Covid 19 की जांच के लिए भेज दिए गए हैं। आइए अब आपको बताते हैं कि यह मामला कहां का है और कितना चिंताजनक है…..
यह मामला देहरादून के विकासनगर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां 30 मार्च को अस्पताल रोड पर एक व्यक्ति फल की ठेली लगाता हुआ दिखा, व्यक्ति बीमार था, व्यक्ति के बारे में जब जानकारी इकट्ठा की गई तो पता चला की 38 वर्षीय युवक 2 मार्च को निजामुद्दीन दिल्ली के तबलीगी जमात कार्यक्रम में गया था, उसके बाद वो कार्यक्रम के सिलसिले में भोपाल गया और 29 मार्च को वापस देहरादून पहुंच गया। इस मामले की जानकारी बुधवार को मिली, मामला सामने आने के कारण हरकत में आए प्रशासन ने व्यक्ति को विकास नगर के अस्पताल में आइसोलेशन में भर्ती करा दिया है। व्यक्ति के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं, इस मामले के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। अगर इस व्यक्ति में कोरोनावायरस की पुष्टि होती है तो वो और भी चिंताजनक है। व्यक्ति दिल्ली से भोपाल तक यात्रा कर गया था और उसके बाद भोपाल से देहरादून आया है, इस बीच में व्यक्ति कई लोगों के संपर्क में आया होगा, देहरादून में व्यक्ति फल बेच रहा था, यह भी एक चिंता का कारण बन सकता है। इस सब को देखते हुए प्रशासन व्यक्ति की जानकारी और व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की तलाश कर रहा है। आधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)