उत्तराखंड में PCS Main Exam स्थगित, अब अगले साल होगी परीक्षा
29 Oct. 2022. Dehradun. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आगामी 12 से 15 नवंबर के बीच होने वाली पीसीएस मुख्य परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है, यह निर्णय हाल ही में क्वालीफाई हुए अभ्यर्थियों के कारण लिया गया है, इसलिए अब पीसीएस मुख्य परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। बताया जा रहा है कि अब मुख्य परीक्षा अगले साल जनवरी में होगी।
दरअसल पीसीएस की मुख्य परीक्षा अगस्त में करवाई जानी थी, लेकिन नैनीताल हाई कोर्ट के फैसले के बाद प्रारंभिक परीक्षा के निर्णय को लगातार संशोधित किया गया, जिसके बाद प्रारंभिक परीक्षा में कई नए अभ्यर्थी क्वालीफाई कर गए, इन अभ्यर्थियों की ओर से मुख्य परीक्षा को आगे खिसकाने की मांग की गई, जिसके बाद मुख्य परीक्षा की तारीख नवंबर तय की गई थी।
न्यायालय के निर्णय के बाद प्री परीक्षा के रिजल्ट को रिवाइज करने के कारण कई नए परीक्षार्थी प्री परीक्षा को क्वालीफाई कर रहे थे, और उनकी ओर से लगातार मुख्य परीक्षा की तारीख को खिसकाने की मांग की गई थी, इसी कारण नवंबर में होने वाली मुख्य परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है और अब मुख्य परीक्षा की तारीख 28 से 31 जनवरी तय की गई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)