Uttarakhand क्वारंटीन सेंटर में महिला की मौत, दिल्ली से बहू के साथ गांव आई थी
उत्तराखंड में क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक महिला की मौत हो गई है, महिला अपनी बहू के साथ दिल्ली से गांव आई थी, बताया जा रहा है कि शनिवार शाम को महिला को उल्टियां हुई और उसके बाद महिला की मौत हो गई, महिला की उम्र लगभग 77 साल है।
यह घटना पौड़ी जिले के रिखणीखाल ब्लॉक के एक गांव की है, यहां दिल्ली से एक महिला कुछ दिनों पहले अपनी बहू के साथ आई, दिल्ली से आने के कारण महिला को उसकी बहू के साथ गांव के स्कूल में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया। शनिवार शाम को महिला की अचानक मौत हो गई, बताया जा रहा है कि महिला की मौत का कोरोनावायरस से कुछ लेना-देना नहीं है, दरअसल आजकल उत्तराखंड में कोरोना वायरस महामारी के कारण प्रवासी राज्यवासियों का आने का सिलसिला जारी है, राज्य सरकार भी ट्रेनों और वाहनों के जरिए प्रवासी उत्तराखंडवासी जो लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं, उनको राज्य में लाने की कोशिश कर रही है। ऐसे में अगर राज्य में किसी गांव में कोई प्रवासी आ रहा है तो उसे 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है, ऐसे ही एक सेंटर में महिला की मौत हो गई, महिला और उसकी बहू दिल्ली के बुराड़ी के निवासी हैं। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)