Uttarakhand गुजरात से जवान का थाने में फोन, बीमार मां गांव में अकेली है, उसे दवा दे दो, उसका इलाज करवाओ
उत्तराखंड में तकरीबन हर घर से लोग फौज में या अर्धसैनिक बलों में नौकरी करते हैं। देश की सुरक्षा के लिए यह लोग देश के विभिन्न हिस्सों में तैनात हैं, इनमें से अधिकतर लोग देश में कोविड-19 के खिलाफ चल रही जंग में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं, लेकिन इन सब को उत्तराखंड में रह रहे अपने परिवारों की चिंता भी सताती है। गुजरात में तैनात ऐसे ही एक सीआरपीएफ के जवान को जब पता चला कि उत्तराखंड में गांव में रह रही उसकी अकेली मां बीमार है तो वह काफी चिंतित हो गया, जवान ने उत्तराखंड पुलिस की हेल्पलाइन में फोन कर अपनी मां की बीमारी की जानकारी दी।
मामला उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार का है, जानकारी के मुताबिक 9 मई 2021 को पुलिस को हेल्पलाइन 112 पर सूचना मिली की श्रीमती मधु देवी पत्नी श्री दिनेश चंद्र घिल्डियाल, उम्र 60 वर्ष, निवासी भानकोट, पोस्ट ऑफिस सैंधीखाल, तहसील लैंसडौन, जिला पौड़ी गढ़वाल का पुत्र जो कि वर्तमान में सी आर पी एफ गुजरात में तैनात है ने टेलीफोन पर बताया कि मेरी माता मधु देवी घर पर काफी दिनों से गम्भीर रूप से बीमार हो रखी है। घर पर कोई भी ऐसा सदस्य नहीं है जो उनको हॉस्पिटल दिखा सके, जवान द्वारा अपनी माता के लिए दवाइयां भिजवाने का आग्रह किया गया।
दुगड्डा चौकी प्रभारी द्वारा त्वरित मेडिकल स्टोर से अपने निजी खर्चे पर मधु देवी से टेलीफोन वार्ता कर संबंधित बीमारी की दवाइयों को खरीद कर कांस्टेबल राकेश गुसाईं को दवाइयां दे कर मधु देवी के गांव भानकोट भेजा गया। कांस्टेबल द्वारा मधु देवी के परिवार के सदस्य भुनेश्वर प्रसाद को उक्त दवाइयां दी गई। श्रीमती मधु देवी के परिवार व बेटे (सीआरपीएफ जवान) द्वारा पुलिस द्वारा की गई सहायता के लिए धन्यवाद व प्रशंसा की गई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)