Uttarakhand : मकान में भयंकर आग से पति-पत्नी की जलकर मौत, चूल्हे से फैली आग
15 Nov. 2022. Kotdwar. यहां पौड़ी जिले में सोमवार देर रात एक मकान में आग लगने से बुजुर्ग पति-पत्नी की जलकर मौत हो गई, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह आग चूल्हे से फैली, कुछ ही देर में आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया, ग्राम प्रहरी की सूचना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया और झुलसे हुए पति पत्नी को बाहर निकाला, दोनों की मौत हो चुकी थी।
यह घटना पौड़ी जिले के पुलिस चौकी पाबौ के अंतर्गत थाफली गांव की है, यहां 88 वर्षीय बंधुलाल और 82 वर्षीय गोदामबरी देवी एक घर में अकेले रहते थे। सोमवार को रात करीब 9:00 बजे के आसपास घर में आग लग गई, ग्राम प्रहरी ने इसकी सूचना गांव वालों को और पुलिस चौकी को दी। उसके बाद मौके पर पुलिस और स्थानीय लोग पहुंचे, जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया और पति पत्नी को बाहर निकाला।
दोनों बुजुर्ग पति-पत्नी बुरी तरह से झुलस चुके थे, दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उनकी पहले ही मौत हो चुकी थी। पुलिस चौकी चौकी प्रभारी दीपक पंवार ने बताया कि घर में काफी लकड़ी रखी हुई थी और प्रथम दृष्टया चूल्हे से आग लगना माना जा रहा है, घर में काफी लकड़ी रखे रहने के कारण पूरे घर में बुरी तरह आग लग गई।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)