पौड़ी : 127 स्कूल 2 दिन के लिए बंद, गुलदार के आतंक से दहशत में लोग, 2 बच्चों को निवाला बनाया
5 Feb. 2024. Pauri. पौड़ी जिले के खिर्सू और श्रीनगर इलाके में गुलदार के आतंक के कारण लोग दहशत में हैं, यहां एक ही दिन में गुलदार ने दो बच्चों को निवाला बना लिया। एक बच्चा 11 साल का था जबकि दूसरा बच्चा 4 साल का। गुलदार के आतंक के कारण लोग दहशत में हैं, इस इलाके के 127 स्कूलों को 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। वन विभाग ने दोनों ही इलाकों में ट्रैप कैमरे और पिंजरे लगा दिए हैं। प्रशासन की ओर से लोगों को कम से कम घर से निकलने के लिए कहा जा रहा है।
दरअसल पौड़ी जिले के खिर्सू इलाके में ग्वाड़ गांव में दिन के वक्त गुलदार ने एक 11 साल के बच्चे को अपना शिकार बनाया, उसके बाद देर शाम श्रीनगर में एक चार साल के बच्चे को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया, इसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है, लोग गुलदारों को मारने की मांग कर रहे हैं।
इलाके में गुलदार का आतंक देखते हुए प्रशासन की ओर से इस इलाके में आने वाले 127 स्कूलों को 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया है, वहीं प्रशासन की ओर से कम से कम घरों से निकलने के लिए लोगों से कहा जा रहा है। इन दो घटनाओं के बाद वन विभाग भी सतर्क हो गया है दोनों ही इलाकों में ट्रैप कैमरे और पिंजरे लगाए गए है। वहीं गुलदार का शिकार बने दोनों बच्चों के परिजनों को छह-छह लाख रुपये मुआवजा देने की कार्रवाई भी जारी है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)