उत्तराखंड के पुरोला में पीएसी तैनात, नहीं घट रहा तनाव
7 June. 2023. Uttarkashi. उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के पुरोला में तनाव घटने का नाम नहीं ले रहा है, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यहां पुलिस प्रशासन की ओर से एक प्लाटून पीएसी तैनात की गई है। किसी तरह की कोई सांप्रदायिक हिंसा ना फैले इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से पूरी एहतियात बरती जा रही है।
लव जिहाद का एक मामला सामने आने के बाद यहां 40 से ज्यादा मुस्लिम समुदाय के दुकानदार अपनी दुकानों को नहीं खोल पा रहे हैं, यहां 40 से ज्यादा मुस्लिम समुदाय के लोगों की नाई, दर्जी और फल सब्जी के साथ साथ मोटर मैकेनिक की दुकान हैं, लेकिन यहां तनाव बना होने के कारण 15 दिन बीत जाने के बाद भी यह लोग अपनी दुकान नहीं खोल पा रहे हैं।
26 मई को यहां एक नाबालिग लड़की को भगाने का मामला सामने आया था, जिसके आरोप में एक हिंदू युवक और एक मुस्लिम युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस घटना के सामने आने के बाद ही यहां स्थानीय व्यापारियों और विभिन्न संगठनों की ओर से मुस्लिम दुकानदारों का विरोध किया जा रहा है। लोगों से अपने घर बाहरी व्यक्तियों को किराए पर ना देने की अपील की गई है, साथ ही रेहड़ी पटरी और गांव-गांव में फेरी लगाने वाले लोगों को भी जिले में नहीं घुसने की चेतावनी दी गई है।
इस सबके बीच स्थानीय व्यापारियों ने लोगों को अपने घर अपनी जिम्मेदारी पर ही बाहरी व्यक्तियों को दुकान के लिए किराए पर देने की बात कही है, वहीं जिला पंचायत उत्तरकाशी की ओर से गांव-गांव में फेरी लगाने वाले दुकानदारों को भी इजाजत नहीं देने की बात कही गई है। इस सबके बीच इलाके में तनाव है और इसी को देखते हुए पिछले 15 दिन से संप्रदाय विशेष के लोग अपनी दुकानों को यहां नहीं खोल पा रहे हैं। कानून व्यवस्था की कोई भी स्थिति प्रभावित ना हो इसके लिए जिला प्रशासन भी काफी सतर्क है, प्रशासन की ओर से पुरोला में एक प्लाटून पीएसी तैनात कर दी गई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)