उत्तराखंड : शहद निकालने गए थे चार युवक, एक की मौत, पूरे इलाके में कोहराम
उत्तराखंड से एक बुरी खबर आ रही है, यहां शहद निकालने गए चार युवकों में से एक युवक की मौत हो गई है, दरअसल ये चारों युवक जंगल में शहद निकालने गए थे, जहां मधुमक्खियों ने इन पर हमला कर दिया, दो युवकों ने भागकर जान बचाई, जबकि एक युवक वहीं बेहोश हो गया। बाद में गांव वालों और परिवार वालों ने आकर जब इस युवक को अस्पताल में भर्ती कराया तो वहां उसकी मौत हो गई, युवक की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
यह घटना उधम सिंह नगर जिले के तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा जंगल की है, यहां दिनेशपुर के जय नगर वार्ड नंबर 3 के चार युवक राजेंद्र, हीरालाल, सलीम और प्रीतम जंगल में शहद निकालने के लिए गए थे, जैसे ही इन चारों ने मधुमक्खियों के छत्ते के पास जाने की कोशिश की, मधुमक्खियों ने इन पर हमला बोल दिया, हीरालाल, सलीम और प्रीतम ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई, जबकि राजेंद्र को मधुमक्खियों ने बुरी तरह घेर लिया। राजेंद्र वहीं पर बेहोश होकर गिर गया, घटना की सूचना मिलने पर जब गांव वाले और परिवार वाले मौके पर पहुंचे तो उन्होंने राजेंद्र को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां राजेंद्र ने दम तोड़ दिया, इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है गांव में भी शोक की लहर है। आधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)