उत्तराखंड के खटीमा में ऑपरेशन प्रहार के तहत एक व्यक्ति गिरफ्तार, जेल भेजा गया
15 Oct. 2023. Khateema. सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त किए जाने के आदेशों के क्रम में पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के सभी जनपदो को आपरेशन प्रहार के तहत नशे के अपराधियो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।इसी क्रम में खटीमा कोतवाली के चकरपुर पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई प्रियांशु जोशी ने पुलिस टीम के साथ 15 अक्टूबर को गश्त के दौरान चकरपुर चौकी क्षेत्र में एक व्यक्ति साहिल पुत्र अब्दुल मजीद निवासी वार्ड नंबर 05, इस्लाम नगर खटीमा को 4.40 ग्राम अवैध स्मैक के साथ नदंना – बिगराबाग पुलिया के पास से गिरफ़्तार किया।
इस संबंध में कोतवाली खटीमा में आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुक़दमा पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।अभियुक्त साहिल इससे पूर्व भी NDPS एक्ट में जेल जा चुका है। आरोपी स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चकरपुर पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई प्रियांशु जोशी, कानि0 कमल पाल शामिल रहे।
वही उक्त मामले में जानकारी देते हुए एसआई प्रियांशु जोशी ने बताया की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे उक्त आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर पुलिस अधीक्षक अपराध व क्षेत्राधिकारी खटीमा के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए गस्त के दौरान साहिल पुत्र अब्दुल मजीद निवासी वार्ड नंबर 05, इस्लाम नगर खटीमा को 4.40 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेजा गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)