
दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, पूरा कोच हुआ खाक, यात्रियों ने कूदकर जान बचाई
हरिद्वार। दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस के एक कोच में कांसरो स्टेशन के समीप अचानक आग लग गई। आग ट्रेन के कोच नंबर सी-4 में लगी , आग इतनी भयावह थी कि पल भर में कोच में पूरी तरह फैल गई और कोच जलकर खाक हो गया। आग बुझा दी गई है पुलिस के मुताबिक अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लोगों ने बोगी से कूद कर अपनी जान बचाई है।
ये ट्रेन रायवाला से देहरादून को जा रही थी तब चलती गाड़ी में कांसरो स्टेशन के पास यह घटना हुई, आपको बता दें कि कांसरो स्टेशन राजाजी टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में आता है। इस घटना के बाद से ही राजाजी व रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया, मौके पर कांसरो रेंज के रेंजर व उनके स्टाफ ने तत्काल मौके पर जाकर बचाव कार्य शुरू किया और आग की लपटों से घिरी बोगी को हटा लिया गया।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली से सुबह 6 बजे चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में दोपहर 12 बजे के आसपास हरिद्वार व रायवाला के बीच कांसरो जंगल में भीषण आग लग गई। सभी यात्री सुरक्षित हैं, रेलवे ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)