उत्तराखंड में 4 और कोरोना संक्रमित मिले, कुल संख्या 26, कहां मिले देखिए रविवार शाम का आधिकारिक हेल्थ बुलेटिन, Covid-19 in Uttarakhand
उत्तराखंड के चार और लोगों में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण की पुष्टि हुई है, इसके बाद अब राज्य में कुल कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 26 हो गई है। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार शाम को जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार रविवार को 4 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। तीन लोग देहरादून के हैं, जबकि एक व्यक्ति नैनीताल जिले से है। बताया जा रहा है कि देहरादून में पाए गए तीनों कोरोना संक्रमित जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेकर वापस आए थे। आगे देखिए रविवार शाम का आधिकारिक हेल्थ बुलेटिन… 5 April 2020.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अब तक 4 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राज्य में ब्लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंशन का कड़ाई से पालन किया जा रहा है और संदिग्धों की जांच और नमूने लेने की प्रक्रिया जारी है अब देखिए आज का हेल्थ बुलेटिन….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)