Uttarakhand ध्वजारोहण के दौरान सुरक्षाकर्मी की गोली का निशाना बना अधिकारी, देखें वीडियो
26 January. 2024. Dehradun. गणतंत्र दिवस के मौके पर देहरादून जिले के अंतर्गत डोईवाला में एक बड़ी अनहोनी होने से बच गई।
डोईवाला शुगर मिल में 75वें गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जहां सुरक्षाकर्मी द्वारा ध्वजारोहण से पहले गोली चल गई। गोली लगने से शुगर मिल के अधिशासी निदेशक वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी दिनेश प्रताप घायल हो गए। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि शुगर मिल में ध्वजारोहण के बाद सुरक्षा कर्मियों के द्वारा फायरिंग करने की परंपरा रही है लेकिन आज के समारोह में एक सुरक्षाकर्मी द्वारा ध्वजारोहण से पहले ही गलती से फायरिंग हो गई, जिसके छर्रे का निशाना अधिशासी निदेशक बन गए, निदेशक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है, बताया जा रहा है की छर्रे लगने के बाद भी उन्होंने ध्वजारोहण किया, इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। घटना के बाद शुगर मिल के सुरक्षाकर्मी को निलंबित करते हुए जांच कमेटी गठित की गई है। देखें वीडियो….
वहीं सोशल मीडिया पर डोईवाला शुगर मिल में झंडारोहण के दौरान एक सुरक्षाकर्मी द्वारा लापरवाही बरतते हुए बंदूक से फायर होने का वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित होने पर वीडियो का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश एसएसपी देहरादून द्वारा दिए गए हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)