NSA अजीत डोभाल पहुंचे उत्तराखंड, गांव में कुलदेवी की पूजा में होंगे शामिल
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल परमार्थ निकेतन में रात्रि विश्राम के बाद सुबह पौड़ी जिला स्थित अपने गांव रवाना हो गए। गुरूवार देर शाम एनएसए अजीत डोभाल बेहद निजी कार्यक्रम में तीर्थनगरी ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन पहुंचे। उनके साथ परिजन भी थे। परमार्थ निकेतन में ऋषि कुमारों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उनका अभिनंदन किया।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने परमार्थ निकेतन की पावन गंगा तट पर दिव्य गंगा दर्शन किया। रात्रि विश्राम के बाद उन्होंने प्रातःकाल परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती और डॉ साध्वी भगवती सरस्वती के पावन सान्निध्य में प्रातःकालीन प्रार्थना और नवरात्रि की सप्तमी तिथि के अवसर पर होने वाले हवन में श्रद्धापूर्वक सहभाग किया एवं राष्ट्रगान में भावपूर्वक सम्मिलित हुये। इसके बाद एनएसए डोभाल परिवार समेत पौड़ी जिला स्थित अपने गांव की ओर रवाना हो गए, जहां वो शनिवार को कुलदेवी की पूजा में शामिल होंगे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)