चारधाम यात्रा में अब पंजीकरण की सीमित संख्या खत्म, यात्रियों को अब कहीं नहीं रोका जाएगा
12 June. 2024. Dehradun. विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा के लिए अब पंजीकरण की सीमित संख्या की व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है, पंजीकरण की लिमिट खत्म करने के साथ ही अब श्रद्धालुओं को किसी भी जगह पर रोका नहीं जाएगा!
यात्रा के एक माह बाद सरकार ने लिमिट को खत्म किया है, चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकेश और हरिद्वार में श्रद्धालुओं का बैकलॉग खत्म हो गया है!
जो भी श्रद्धालु आ रहे हैं, उनका पंजीकरण कर चारधाम यात्रा पर भेजा जा रहा है, पंजीकरण की संख्या अब सीमित नहीं है। ये जानकारी गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय ने दी है, इस तरह अब चार धाम के लिए पंजीकरण कर सीधे यात्रा कर सकेंगे! 10 मई से शुरू हुई चार धाम यात्रा में अब तक 20 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं, जबकि 100 से ज्यादा की मौत हो चुकी है।
उत्तराखंड चारधाम यात्रा 10 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ शुरू हुई थी, इस एक महीने में चारधाम यात्रा में अभी तक 19,61,912 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। इसके अलावा 52,131 श्रद्धालु हेमकुंड साहिब भी पहुंचे हैं। 9 जून तक 19,61,912 श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं, जिसमें से सबसे अधिक केदारनाथ में 7,66,818 , बदरीनाथ में 4,88,774 श्रद्धालु, यमुनोत्री में 3,56,305 श्रद्धालु और गंगोत्री धाम में 3,50,015 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)