Uttarakhand छिट-पुट जगहों को छोड़कर राज्य में किसानों का भारत बंद बेअसर, देहरादून में कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह गिरफ्तार
उत्तराखंड में किसानों के भारत बंद का असर लगभग नहीं के बराबर दिखाई दिया, छिटपुट जगहों को छोड़कर सभी जिलों में बाजार खुले रहे। उधम सिंह नगर में रुद्रपुर, सितारगंज और खटीमा जैसे बाजारों में किसान संगठनों के समर्थन में बंद दिखाई दिया, हालांकि राज्य के सभी जिलों में यातायात व्यवस्था पर किसानों के बंद का कोई असर नहीं दिखा।
हरिद्वार जिले में उत्तर प्रदेश से सटे हुए आशारोड़ी चेक पोस्ट पर किसानों ने प्रदर्शन किया, वहीं रामनगर के पीरुमदारा इलाके में किसानों के समर्थन में बाजार बंद रखे गए ।
राज्य के सभी पहाड़ी जिलों में किसानों के भारत बंद का कोई असर नहीं दिखा, देहरादून में कुछ राजनीतिक दलों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला, यहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को घंटाघर के पास सड़क पर विरोध प्रदर्शन करने के दौरान गिरफ्तार किया भी किया गया, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)