उत्तराखंड के एक दर्जन से ज्यादा गांवों में लगा रात्रि कर्फ्यू, बाघ के आतंक के कारण स्कूल और आंगनबाड़ी भी किये गये बंद
17 April. 2023. Kotdwar. जिला प्रशासन ने पौड़ी जिले के रिखणीखाल और धुमाकोट तहसील के दर्जनों गांवों में रात का कर्फ्यू लगा दिया है, यहां स्कूल और आगनबाड़ी भी बंद करने के आदेश दिए गए हैं, प्रशासन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। मंगलवार तक फिलहाल स्कूल और आंगनबाड़ी को बंद करने का आदेश जारी किया गया है, दोनों तहसीलों के दर्जनों गांव में शाम 7:00 बजे से सवेरे 6:00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। इन इलाकों में बाघ के हमले के कारण 2 लोगों की मौत हो चुकी है।
जिलाधिकारी की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं, दरअसल इन इलाकों में बाघ का आतंक बना हुआ है। 2 दिन पहले ही रिखणीखाल तहसील के बल्ला में बाघ ने एक बुजुर्ग को अपना निवाला बना दिया था, उसके बाद इलाके में बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है। वहीं ड्रोन की मदद से जब इलाके का मुआयना किया गया तो इलाके में एक बाघ की मूवमेंट भी नजर आई है।
इन इलाकों में बाघ का आतंक इतना ज्यादा है कि शाम ढलते ही लोग अपने घरों में कैद हो जा रहे हैं, वहीं जिला प्रशासन की ओर से कई गांव के मुख्य रास्तों में स्ट्रीट लाइट लगा दी गई है।
लोगों में सबसे ज्यादा चिंता स्कूलों को लेकर दिखाई दे रही है, इन इलाकों में लोग अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार नहीं दिखाई दे रहे, वहीं जिला प्रशासन की ओर से भी तत्परता दिखाते हुए सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में स्कूल और आंगनवाड़ी को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। यहां वन विभाग की टीम बंदूक के साथ गश्त भी कर रही है, वहीं बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)