Uttarakhand : 20 तारीख को अगले मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान, उसी दिन शपथ समारोह भी संभव, पढ़ें पूरी खबर
17 March 2022, Dehradun. उत्तराखंड में संभव है 20 मार्च को अगले मुख्यमंत्री का सस्पेंस खत्म हो जाएगा, 20 मार्च को देहरादून में उत्तराखंड के बीजेपी के विधायक दल की बैठक हो सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी विधायकों को 20 मार्च को देहरादून पहुंचने के लिए कहा गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि 20 मार्च को या 21 मार्च को नए मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल के साथ एक समारोह में शपथ ले लेंगे, हालांकि बीजेपी की ओर से अभी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों के लिए देहरादून में एक बैठक हुई।
पार्टी के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने वर्चुअल बैठक मे प्रदेश पदाधिकारियों और व्यवस्थाओं से जुड़े वरिष्ठ नेताओं के साथ विस्तृत चर्चा की। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि समारोह मे समाज के सभी वर्गों की भागेदारी की जानी चाहिए। समाज मे प्रतिष्ठित विभिन्न क्षेत्रों मे समाज के लिए प्रेरणा का कार्य करने वाले लोगो के बीच यह शपथ हो जिसका प्रदेश साक्षी बने इसके लिए पूरी तैयारी की जाय। इसमें मातृ शक्ति, बुद्धिजीवी और जन सरोकारो से जुड़े सभी वर्ग सम्मिलित हो। बैठक मे प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक तथा महामंत्री संगठन अजेय कुमार भी मौजूद रहे।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में बीजेपी ने मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी का चेहरा आगे रखकर चुनाव लड़ा था, बीजेपी को चुनाव में भारी बहुमत मिला लेकिन पुष्कर सिंह धामी अपनी विधानसभा क्षेत्र खटीमा से चुनाव हार गए। इसके बाद बीजेपी में अगले मुख्यमंत्री को लेकर के मंथन का दौर चल रहा है, बताया जा रहा है कि दिल्ली में बीजेपी नेतृत्व अगले मुख्यमंत्री को लेकर मंथन कर रहा है। देहरादून में होने वाली विधायकों की बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी हिस्सा लेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में केंद्रीय नेतृत्व की ओर से अगले मुख्यमंत्री का नाम घोषित किया जाएगा। बड़ा सवाल यह बना हुआ है कि क्या बीजेपी के द्वारा वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ही एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाया जाएगा या पार्टी नेतृत्व की ओर से किसी नए चेहरे को मुख्यमंत्री पद की कमान दी जाएगी। खबरों की कयासबाजी में इस वक्त कई नाम चल रहे हैं, लेकिन ससपेंस से पर्दा तो विधायक दल की बैठक में ही उठेगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)