उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू की दस्तक, दो की मौत तीन अस्पताल में
उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दी है, जिसमें अब तक दो मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि तीन मरीज अभी अस्पताल में भर्ती हैं । देहरादून के प्रेमनगर में रहने वाले एक मरीज ने मैक्स अस्पताल में दम तोड़ दिया और अब रिपोर्ट में मरीज को स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो गयी है । वहीं इंद्रेश अस्पताल में भी एक मरीज की मौत हुई है, अस्पताल प्रशासन का कहना है कि ये मौत भी स्वाइन फ्लू से हुई है, हालांकि अभी इस मरीज की आधिकारिक जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है ।
ये भी पढ़ें…. जाने कहां गटक गए कैलाश खेर उत्तराखंड के 12 करोड़ रुपये
देहरादून के सीएमओ एस. के. गुप्ता के अनुसार देहरादून के विभिन्न अस्पतालों में इस वक्त तीन स्वाइन फ्लू के मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है । इन सूचनाओं के बाद अब प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग भी सचेत हो गया है, प्रदेश में स्वाइन फ्लू को लेकर विभिन्न अस्पतालों को अलग से वार्ड बनाने और तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करने के आदेश दिये गए हैं ।
Mirror News