उत्तराखंड – यहां की एक जिला पंचायत का ये काम उदाहरण बना है पूरे देश के लिए
उत्तराखंड में आजकल काफी ठंड पड़ रही है और कई लोग ऐसे होते हैं जो गरीब होने के कारण जरूरत के मुताबिक कपड़े नहीं खरीद पाते, ऐसे ही लोगों की जरूरत को पूरा करने के लिए बागेश्वर जिले की जिला पंचायत ने एक अनूठा काम किया है। यहां जिला पंचायत ने पंचायत भवन में एक नेकी की दीवार बनाई और लोगों से अपील की कि वो जरूरतमंदों के लिए जो कुछ भी यहां छोड़ना चाहेंं, छोड़ सकते हैं ।इसके बाद यहां पर कपड़े और कई जरूरी सामान लोग छोड़कर जाने लगे ।
जरूरतमंद लोग यहां से अपने काम का सामान ले जाते हैं और अनजान लोगों को दुआएं देते हैं, जिन्होंने यहां पर सामान छोड़ा है। पिछले 2 दिन से ये नेकी की दीवार आम लोगों के लिए खुली है, लोग यहां से अपनी जरूरत का सामान भी ले जा रहे हैं । नेकी की दीवार के बनने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश एंठानी और दूसरे पंचायत सदस्य भी काफी खुश हैं और जिला पंचायत के इस काम की भी दूर दूर तक तारीफ हो रही है।
Mirror News